म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
म्योरपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनातंर्गत पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेन्स हेतु ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बुधवार को ब्लॉक सभागार में हुआ।इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व समूह सखी मौजूद रहे।दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर करते हुए ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि प्रशिक्षण हम सबको मार्गदर्शन देता होता है।ऐसे में प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए सही दिशा में कार्यों को करें तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत में किस तरह कार्य करें और उसको किस तरह अच्छा बनाया जाएगा इसको लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण से हमारी ग्राम पंचायते सशक्त होंगी।प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने, एनआरएलएम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास में सहयोग के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षक भास्कर प्रसाद ने पंचायत राज संस्थाओं स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के परिचय और उसके कार्य के बारे में विस्तार जानकारी दी।उन्होंने उत्तर प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम सभाओं की बैठक एवं समितियों के गठन के बारे में विस्तार से बताया।इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन और समूह के पांच सूत्र समेत कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेन शकुंतला यादव ने भी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर, आशादीप फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक शादिक अंसारी, सुधीर कुमार, रामदयाल प्रजापति, संतोष कुमार, बुद्धिनारायण गुप्ता, दिनेश जायसवाल, राजनारायण, जगनारायण, सीताराम समेत बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।