ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा शुक्रवार को “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि यह भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाने का गौरवशाली पल है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वामी जी के विचारों को समाहित करने को कहा।कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं इतिहास के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी हुई तमाम ज्ञानपरक घटनाओ पर प्रकाश डाला।संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ राधाकांत पांडेय ने युवा दिवस पर आत्म चिंतन और आत्म ज्ञान पर विचार करने को कहा।इस मौके पर सवा 12 बजे से प्रधानमंत्री का लाइव टेलीकास्ट भी विद्यार्थियों को दिखाया गया।इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ विकास कुमार, डॉ आलोक यादव, डॉ विभा पांडेय, डॉ बीना यादव, डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ सचिन कुमार, डॉ संघमित्रा, अंजलि मिश्रा एवं डॉ तुहार मुखर्जी सहित कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।