म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बुधवार को ब्लॉक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का आवश्यक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चल रही योजनाओं के बारे में समीक्षा की।इसके अलावा उन्होंने तमाम दिशा निर्देश दिए।म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बुधवार को निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने टीएचआरए प्लांट के संचालक को लेकर विस्तृत जानकारी ली।प्लांट से जून, सितंबर और दिसंबर में पोषाहार बनाकर वितरण करने को लेकर उन्होंने अब तक जून के ही वितरण को लेकर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि समय से पोषाहार का वितरण किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।इसके अलावा उन्होंने लर्निंग लैप केड़ के तहत हर ब्लॉक में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मॉडल होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में संचालन भी अच्छे से होना चाहिए।इसके अलावा उन्होंने कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों समेत उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलाशराम, बलवंत विश्वकर्मा समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।