ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। महामहिम राज्यपाल द्वारा जारी गजट अधिसूचना 2020 के अनुसार बिल्ली मारकुंडी में चयनित भूमि पर अति शीघ्र तहसील मुख्यालय का निर्माण आरंभ कराया जाय।उक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एड. कपूर चंद्र पांडे अध्यक्ष सोनांचल बार एसोसिएशन के कही।कहा कि विगत वर्ष गजट अनुसार तहसील मुख्यालय निर्माण हेतु 59 दिनों तक सोनांचल बार एसोसिएशन के बैनर तले अनेक संगठन व आमजन मानस आंदोलनरत रहे।वही 23 दिन की भूख हड़ताल आंदोलनकारियों द्वारा की गई।तत्पश्चात प्रशासन द्वारा ओबरा तहसील मुख्यालय हेतु बिल्ली मारकुंडी स्थित ओबरा नगर पंचायत अंतर्गत भूमि का चयन किया गया।इसी संदर्भ में तहसील परिसर में अध्यक्ष सोनाचल बार एसोसिएशन श्री पांडे की अध्यक्षता एवं महामंत्री दिनेश दुबे के संचालन में एक सभा आयोजित की गई। सभा में यह मांग की गई की गजट अनुसार चयनित भूमि पर यथाशीघ्र तहसील मुख्यालय के स्थाई भवन का निर्माण आरंभ किया जाए।इस अवसर पर एड पुष्पराज पांडे, धर्मेंद्र सिंह रामपाल शास्त्री, एसके चौबे, अनिल मिश्रा, उमेश शुक्ला, नसीम खान, अर्जुन शर्मा, अवधेश अग्रवाल, संजय पांडे, मनीष मिश्रा, मुकेश तिवारी, राजेश गौतम, कौशल पांडे, चंद्रकांत शर्मा, हरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, श्रीनिवास तिवारी, अनिल भारती आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।