डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। छत्तीसगढ से अयोध्या धाम के लिए पैदल निकले नौ दर्शनार्थीयो के दल का डाला में भारतीय जनता पार्टी के नेता व ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में स्वागत किया गया।सभी रामभक्तो पर फूल वर्षा कर उन्हें जलपान कराया गया।छत्तीसगढ प्रदेश के कोरबा जिला के मुडापार निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत, नवीन कुमार जायसवाल, सूरजीत सिंह खत्री, मनोहर गुप्ता, लक्ष्मीनरायण शाहू, तिलेश्वर दूबे, किशन वैष्णव, सुन्दर गुप्ता व खिलावन दास महंत ने बताया कि पाँच अगस्त को अयोध्या में प्रभू श्रीराम के लिए भब्य मंदिर निर्माण किये जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई आधारशीला के दौरान में भक्तो ने पैदल अयोध्या धाम जाने का संकल्प लिया था।जिसे साकार करने के लिए नौ रामभक्तो ने 26 दिसम्बर 2023 को नगर के समस्त हनुमान मंदिर, राम सीता मंदिर, मुंडादाई मंदिर आदि का विधिवत दर्शन पूजन के पश्चात अयोध्या धाम के लिए निकला।रामभक्तो ने बताया कि कोरबा से अयोध्या धाम की दूरी लगभग सात सौ किमी से भी अधिक है।नियत तिथि 16-17 जनवरी को पहुँचना है।जिसके लिए वे सभी प्रतिधिन 35 से 40 किमी की दूरी तय करते हैं।जिला कोरबा से चलकर सरगूजा,बलरामपुर होते हुए शनिवार की देर शाम वे डाला पहुँचे।यहाँ से वे सब सोनभद्र,मीरजापुर व चंदौली समेत अनेक जिलो से होते हुए अयोध्या धाम पहुँचेगें।इस अवसर पर रिशु जायसवाल, बलवीर चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार, पवन सिंह, आलोक, दीपक राय, संजय यादव आदि लोग शामिल रहे।