ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजी सभी मांग
– पीएमओ भी कर रहा विचार
ओबरा। रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आदिवासियों के चल रहे आंदोलन को लेकर रेलवे विभाग ने गंभीरता दिखाई है।चोपन विकासखंड के बड़े हिस्से में रेलवे लाइनों के कारण हो रही दिक्कतों के खिलाफ आदिवासियों के चरणबद्ध आंदोलन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने आदिवासी विकास मंच की मांगों को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है।पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने पत्र के माध्यम से बताया है कि खुलदिल रोड रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को छोड़कर अन्य मांगों को रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है।बताया कि खुलदिल रोड से पहले मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति के कारण खुलदिल रोड पर त्रिवेणी का ठहराव संभव नहीं है।हालांकि खुलदिल रोड पर वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड को सूचित किया जा रहा है।उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस मामले को लेकर सकारात्मक संकेत दिया है।आदिवासी विकास मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी के भेजे गए पत्र के जवाब में पीएमओ ने कहा है कि परिचालन व्यवहार्यता और वाणिज्य औचित्य के आधार पर नई ट्रेनों की शुरुआत और ट्रेन सेवाओं के ठहराव की जांच की जाती है और उसे तर्कसंगत बनाया जाता है।लिहाजा विभिन्न सुझाव पर विचार किया जा रहा है।
– जोरदार प्रदर्शन के बीच आंदोलन स्थगित
आदिवासी विकास मंच द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तीसरे चरण में शनिवार को सैकड़ों आदिवासियों ने जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदिवासियों ने रेलवे क्रॉसिंग की मांग सहित रेल प्रशासन के खिलाफ सभा के साथ विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान स्टेशन मास्टर जोगीडीह को ज्ञापन सौंपा गया।साथ ही रेलवे विभाग द्वारा सभी मांगों को लेकर बरती जा रही सकारात्मक सक्रियता को देखते हुए प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन को अगले दो माह के लिए स्थगित कर दिया गया है।सभा को संयोजक हरदेव नारायण तिवारी, कामरेड लालचंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पनारी लक्ष्मण यादव, राम विलास दुबे, प्रभात पाण्डेय, सूबेदार गोड़, सतेन्द्र भारती, डॉ मोहन बाबू, रामचंदर गोड, राजाराम भारती, कान्ति देवी, अकमानी देवी, इश्वर प्रसाद आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने एवं सञ्चालन शमीम अख्तर खान डॉ जयदीप प्रजापति ने किया।