रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय नगर में यूको बैंक के शाखा में शनिवार को 82वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान पूरे शाखा परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारे से आकर्षक तरीके से सजाया गया था।शाखा में आये ग्राहकों को पुष्प देकर स्वागत किया गया।हिंडालको कंपनी के अकाउंट हेड उज्जवल केस व मुख्य शाखा प्रबंधक अमन गर्ग ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान मुख्य शाखा प्रबंधक अमन गर्ग ने बताया कि 6 जनवरी 1943 को घनश्याम दास बिड़ला ने यूको बैंक की स्थापना की थी, 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था, आज पूरे देश में 3200 से ज्यादा शाखाएं ग्राहकों की सेवा कर रही हैं। हिंडाल्को के अकाउंट हेड उज्जवल केस ने कहा कि यूको बैंक हमेशा से अग्रणी बैंकों में रहा है।उन्होंने शाखा में मौजूद ग्राहकों से बैंक की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।उप शाखा प्रबंधक विपिन सोनकर ने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, ई बैंकिंग, यूको भीम, यूपीआई आर यूको स्क्वायर समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।बैंक के वरिष्ठ ग्राहक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बैंक के कर्मचारियों ने अपने सेवा कार्यों से ग्राहकों को संतुष्टि दी है।इस दौरान प्रतीक खेमका, पियूष रंजन, विशाल कश्यप, मनीष कुमार, देवेश, शशांक, विपिन कुमार, श्याम सुंदर सिंह, कन्हैया केसरी, भरत उप्पल, समीर सोमानी, पवन कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।