बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहन्द राख निस्तारण प्रबन्धन के निर्देश पर शनिवार से रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर गिराई गयी राख को उठाने का कार्य तेजी से शुरू करा दिया है।इस बाबत बरिष्ठ प्रबंधक राख निस्तारण विभाग अमित धीमान ने बताया कि गत दिनों कुछ हाइवा चालक की लापरवाही से सड़क पर जगह जगह बेतरतीब ढंग से राख गिरा दिया गया था जिससे ग्रामीण क्षेत्र सहित बस्ती में और सड़क पर राख उड़ने से प्रदूषण फैल रहा था। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के अनुरोध पर एनटीपीसी रिहंद राख प्रबन्धन दो दिन से कार्रवाई करते हुए हाइवा को ब्लैक लिस्ट कर दस हजार पेनाल्टी लगाते हुए शनिवार से सड़क पर गिराये गए जगह जगह राख को हटाने का कार्य सुरु करा दिया गया है।