डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। जनपद के छपका में बेसहारा वृद्धजनों को आसरा देने के लिए संचालित वृद्धाश्रम में शनिवार को अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा सहयोग सामग्री का वितरण किया गया।वृद्धजनों ने भजन की प्रस्तुती भी की।अल्ट्राटेक सीएसआर के माध्यम वृद्धाश्रम में आयोजित सामग्री वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष विंध्या लेडिज क्लब प्रिया हिवरेकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में स्मिता पोद्दार, अनिता त्रिपाठी, शशि चौधरी एवं शालिनी गिदवानी ने व वृद्धजनोें से मुलाकात कर उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी लेकर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत व सजग रहकर ध्यान देने की बात कही।इसके बाद वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी को एक एक कर अल्ट्राटेक सीएसआर की ओर से सहयोग स्वरूप ऊनी शाॅल, च्यवनप्राश, हवाई चप्पल, मोजे एवं फल वितरित किया। सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीएसआर के अंतर्गत सामाजिक सुधार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी।आगामी भी योजनाबद्ध तरीके से सी एस आर द्वारा क्षेत्र में कार्य करने की बात कही।इस दौरान रोहित श्रीवास्तव, वृद्धाश्रम संचालक रामप्रसाद, सदानंद मौजूद रहे।