म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– म्योरपुर पुलिस ने पहुंच परिजनों को समझाकर कराया पोस्टमार्टम
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव में बीती रात एक मासूम की मौत के बाद निजी अस्पताल कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया।इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझने के बच्चे का पोस्टमार्टम करने की बात कहकर अस्पताल कर्मियों को छुड़ाकर किसी तरह मामला शांत कराया।म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव निवासी अर्जुन (एक वर्ष) पुत्र संजय कुमार की उपचार के दौरान बीती रात दुद्धी स्थित एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई।मासूम की मौत के बाद परिजनों के रोने बिलखने के कारण चिकित्सालय कर्मियों द्वारा दुद्धी से अपने वाहन से परिजनों समेत मासूम के शव को गांव में पहुंचाने के लिए बीती रात सुपाचुआ पहुंच गए।इस दौरान अस्पताल कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया।परिजनों का कहना था कि गलत उपचार से ही मासूम की मौत हुई है।घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने सारी बात सुनी।चिकित्सालय कर्मियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि बच्चे की बीमारी के कारण उसे रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसे ले जाने में देरी की वजह से ही उसकी मौत हो गई।सारी बातें सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को पोस्टमार्टम करने का आश्वासन दिया।उन्होंने परिजनों से कहा कि पोस्टमार्टम से ही बात साफ हो जाएगी।पुलिस के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम करने की बात पर परिजन सहमत हो गए और अस्पताल कर्मियों को वापस भेज दिया गया।