म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। शासन के निर्देश के क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान में भाग न लेने का खामियाजा पांच सफाई कर्मियों को भुगतना पड़ा है।इसको लेकर संबंधित सचिव ने सभी पांच सफाई कर्मियों को वेतन रोकने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख दिया है।संबंधित सचिव के पत्र के बाद एडीओ पंचायत ने भी जिला पंचायत राज अधिकारी को वेतन रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया है।शासन के निर्देश के क्रम में चौपाल कार्यक्रम के तहत दिसंबर में एक वर्ष पूर्ण होने को लेकर 28 दिसंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाना था।इसी क्रम में शासन के पत्र का हवाला देते हुए खंड विकास अधिकारी म्योरपुर ने सभी सचिवों को पत्र जारी कर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया था।इस क्रम में म्योरपुर ब्लॉक की पिपरी, कुलडोमरी, रणहोर व जोगेन्द्रा और पिपरी ग्राम पंचायत में सचिवों ने सभी सफाई कर्मियों को अभियान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया था, लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा कोई रुचि न लेते हुए कार्य न करने को लेकर सचिव ने सफाई कर्मियों कुलडोमरी के मोहरचन्द, धर्मेंद्र तथा जोगेन्द्रा के ओमप्रकाश, जोगेन्द्रा के संतोष व रणहोर के अशोक के एक दिन का वेतन काटने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख दिया।सचिव के पत्र का हवाला देते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर ने एक दिन का वेतन काटने का पत्र लिखा है।इस संबंध में सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का अभियान तहत कार्य नहीं किया इसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।इस संबंध में काशीराम ठाकुर ने कहा कि सफाई कर्मियों के क्रियाकलापों को लेकर कार्यवाही की गई है।