ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शुक्रवार को ओबरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इससे पूर्व पुलिस बल द्वारा एएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा।एएसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया।थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।एएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा।न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।इस मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसआई संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।