डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के मार्गदर्शन में गुरुवार को कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा के 80 छात्र-छात्राओं के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।चोपन विकास खंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र गुरमुरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय के सभागार में आयोजित पठन पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के एफ एच एच आर हेड पंकज पोद्दार, एफ एच फाइनेंस प्रशम जैन,एचओडी रमेश गिडवानी रहे।
मुख्य अतिथि पोद्दार ने बच्चों को मन लगाकर पढाई करने व अपने कैरियर में सही लक्ष्य का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि हमें बचपन में ऐसी सुविधायें नहीं मिली अतः आप सभी यहाँ मिलने वाली सुविधा का लाभ उठायें और अच्छी शिक्षा पाकर अपने गांव,जनपद, देश का नाम रोशन करें।बच्चों के अनुशासन एवं प्रतिभा को निखारने हेतु शिक्षको का धन्यवाद किया।अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक बी के मंडल ने अल्ट्राटेक द्वारा वितरित किए गए पठन पाठन सामग्री की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों को विद्यालय में दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे सी एस आर प्रमुख रमेश पांडेय ने सी एस आर के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।आगामी दिवस में योजनाबद्ध तरीके से सी एस आर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही।इस दौरान अल्ट्राटेक सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव, विद्यालय के उप प्रधान पाठक जाकिर हुसैन एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।