चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। ग्राम पंचायत सिंदुरिया में चल रही रामलीला में बुधवार की रात्रि को जनकपुरी में फुलवारी का मंचन किया गया।मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए।जनक नंदिनी सीता व अष्टसखी संवाद को सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ रामलीला में डटी रही।जैसे ही प्रभु श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण एवं गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी स्थित बाजार व फुलवारी घूमने मंच पर आए दर्शकों के जय श्रीराम के जयघोष से पूरा लीलास्थल गूंज उठा।फुलवारी में जनकनंदनी सीता ने श्रीराम को देखा तो उन्होंने अपनी सखियों से इस नवयुवक के बारे में पूछा।इस पर रामायण की चौपाई के साथ अष्टसखी संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया।मंच पर विराजमान रामायणी के सधे स्वर का भरपूर आनंद दर्शकों ने लिया।कलाकारों के बेहतरीन संवाद, संगीत और अभिनय से लीला मंचन में चार चांद लग गया।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, राम-जानकी पाण्डेय, रामनरायण पाण्डेय, विद्याशंकर पाण्डेय, प्रेम शंकर पांडेय, विरेन्द्र पाण्डेय, विजयशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, विशाल पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ डटे रहें।