सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– विद्यालय में खुशी का माहौल
– स्कूल के छात्रों को मिल रहीं आधुनिक-तकनीकी आधारित शिक्षा
सोनभद्र। परासी पांडेय स्थित मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रशासन ने नई व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया।इस दौरान मीडिया के समक्ष बताया गया कि विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता मिल चुकी है।सीबीएसई से इंटर तक की मान्यता मिलने से विद्यालय में उत्साह व खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने बताया कि परासी पाण्डेय में स्थापित एमवीएम विद्यालय में नए सत्र से प्रवेश प्रारम्भ के साथ ही हाईस्कूल व इंटर की कक्षाएं संचालित होंगी।उन्होंने बताया कि विद्यालय अपनी बेहतर शिक्षा सेवाएं दे रहा है।अब विद्यालय को इंटर की मान्यता सीबीएसई बोर्ड द्वारा दे दी गई है।शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा नौ एवं 11 की कक्षाओं में प्रवेश लिया जाएगा। अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।स्कूल के छात्रों के लिए कम्प्यूटर, फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ की लैब के अलावा पुस्तकालय व खेल मैदान की आधुनिक सुविधाएं है।उन्होंने कहा कि शिक्षा रूपी प्रकाश से ही अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है और इस अन्धकार को दूर करने में सीबीएसई की यह इंटर की मान्यता मील का पत्थर साबित होगी।प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में खेल परिसर, विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब इत्यादि सभी सुविधाओं के साथ साथ अच्छे परिणाम के लिए हम संकल्पित हैं।अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम अपने बच्चों को इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई अच्छे और सुचार रूप से प्राप्त करा सकेंगे।