सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन
सोनभद्र। स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र रेलवे स्टेशन के इतिहास एवं धरोहर से संबन्धित प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद पकौड़ी लाल कोल व सदर विधायक भूपेश चौबे के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया किया गया।
सांसद ने कहा कि प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल द्वारा आम जनता एवं रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार के जागरूकता संदेशों जैसे ट्रेन में जलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करना, अनाधिकृत व्यक्तियों से टिकट न लेना, रेल पटरी पर फोटोग्राफी ना करने जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से मेक इन इंडिया को प्रदर्शित करती वंदे भारत ट्रेन की खूबियां के बारे में भी लोगों को इस अवगत कराया गया।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय रेल के इतिहास तथा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर किये जाने वाले विकास कार्यों को भी दर्शाया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के बच्चों ने भी भागीदारी की। स्टेशन महोत्सव के उपलक्ष में स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सांसद द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।स्टेशन महोत्सव के कार्यक्रम में रेल प्रशासन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।जिसका आम जनता ने लाभ लिया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस व आवास एवं शहरी कार्य हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि के रूप में एस के गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/II, प्रयागराज हिमांशु शुक्ला, पूर्व विधायक तीरथराज, रमेश पटेल, यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी, बलराम सोनी, रजनीश रघुवंशी, अजीत चौबे, सत्य नारायण पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।