चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। बुधवार को विस्तारित क्षेत्र में पानी टंकी के पास हाईटेंशन तार टूटकर एक बच्चे के उपर गिर गया जिसके वजह से इग्यारह हजार करंट की चपेट में आने से बच्चा झुलस गया जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वारिका यादव का इकलौता पुत्र विपिन यादव उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी वार्ड नंबर दो विस्तारित क्षेत्र अपने बुआ के घर से वापस संड़क के दक्षिण दिशा में स्थित अपने घर जा रहा था।जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा की इग्यारह हजार सप्लाई की तार टूटकर उसके उपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।आनन फानन में परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।गौरतलब है कि हाईटेंशन तार चोपन गांव में काफी जर्जर स्थिति में है जो प्रायः टूटकर गिरता रहता है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।ऐसे में बिजली विभाग यदि समय रहते ध्यान नहीं देता है तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।