बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विशाखापटनम से बाबा विश्वनाथ काशी दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की कार बकरी बचाने के चक्कर में बसकट्टा गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार आठ लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने की दशा में उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर बसकट्टा गांव के समीप बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कार में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हरीश 23 पुत्र दद्दू, उदय 24 पुत्र नगराजू, पप्पा राव 30 पुत्र संन्यासी, विजय कुमार 21 पुत्र नगराजू, तेजस्वी 30 पुत्र नागेश्वर राव, नवीन कुमार 27 पुत्र नरसिंह राव, केतेजा 21 पुत्र वैंकट राव तथा शशि 23 पुत्र अप्पा राव निवासी गण विशाखापटनम कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी जा रहे थे।बसकट्टा गांव के समीप अचानक सामने बकरी आ गई और उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।जिससे सभी को चोटें आई हैं। घायलों में हरीश और पप्पा राव की हालत गंभीर बनी हुई है।दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि सड़क पर पलटी कार को जेसीबी से उठवा कर सुरक्षित रखवा दिया गया है।आवागमन जारी है।