सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– बैरक और हवालात समेत प्रमुख स्थानों को किया चेक, मेस में सफाई रखने का दिया निर्देश
– साफ-सफाई, मालखाना, हवालात, आगंतुक कक्ष व सीसीटीवी कैमरों की किया जांच
सोनभद्र। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी राहुल पांडेय ने कोतवाली रावर्ट्सगंज का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ ने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात का जायजा लेते हुए दस्तावेजों की जांच की।उन्होंने कोतवाली में तैनात कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक की बात कही।बुधवार को कोतवाली रावर्ट्सगंज पहुंचे सीओ सिटी राहुल पांडेय ने भोजनालय, वैरक, आगंतुक कक्ष, कोतवाली परिसर, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, न्यायालय रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, आर्डर बुक, कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीओ नि कोतवाली में रखे असलहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से करते हुए आपदा उपकरणों के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी ली।सीओ ने कोतवाली के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए माल मुकदमातियों, मुकदमाती वाहनों तथा लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के संबंध में सभी उप निरीक्षकों को शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के पश्चात कोतवाली में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना।इसके साथ ही मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।