म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर मनीष मित्तल ने रविवार म्योरपुर वन रेंज के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर हाल जाना।इस दौरान उन्होंने वनकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।रेणुकूट वन प्रभाग के म्योरपुर रेंज का रविवार को मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर मनीष मित्तल ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गडिया कम्पार्ट संख्या छः में पौध रोपवानी का हाल जाना।उन्होंने पौधों को रख रखाव और उनके संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।इसके अलावा उन्होंने अन्य पौधारोपण वाले स्थलों को जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पौधों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ भानेन्द्र सिंह, म्योरपुर वन क्षेत्राधिकारी गब्बर सिंह, वन दरोगा शिवकुमार सिंह, विजेंद्र सिंह, गोविंद समेत विभिन्न रेंजों के लोग मौजूद रहे।