चोपन (मनोज चौबे)
– जय श्री राम के गगनभेदी नारे से गुंजायमान रहा पूरा नगर
चोपन। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ से पूजित अक्षत का भव्य शोभा यात्रा आज चोपन नगर के श्री हनुमान मंदिर से विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में प्रारम्भ हुआ।सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर चोपन बैरियर के पुज्य महंत पं विजयानन्द तिवारी एवं केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के पुज्य संत महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज व अंचलेश्वर महादेव मंदिर के पुज्य महंत पं मुरली तिवारी द्वारा विधिवत् वैदिक मंत्रों से आरती पुजन कर शोभा यात्रा को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
शोभा यात्रा में सैकड़ों रामभक्तो एवं बजरंगीयो ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए नगर के दुर्गा माता मंदिर, प्रितनगर अजय ट्रांसपोर्ट, गौरव नगर शिव मंदिर, होते हुए रामलीला मैदान चोपन बैरियर में भव्य समारोह व विभाग के तीनों जनपद दुद्धी, रेनुकूट व सोनभद्र से आये कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत का कलश मंचासीन पुज्य संतो व जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पाण्डेय द्वारा सौंपा गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रान्त संगठन मंत्री श्री नितिन जी ने विस्तार से आगामी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर अपने अपने क्षेत्र में करणीय कार्य को बताया, साथ ही कहा कि सभी सनातनी बन्धुवों के घर पर पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र, व श्री राममंदिर का चित्र टोली के साथ 1से 15 जनवरी तक करना है और अपने अपने पास के मंदिर में 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक पुजन, कीर्तन, प्रसाद वितरण व प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने की योजना बनाकर सायं साढ़े पांच बजे से साढ़े छ बजे तक घरों एवं मंदिरों में दीपक, झालर इत्यादि से सजा कर धूमधाम से मनाया जाएं।कार्यक्रम को जनपद के पुज्य संत श्री भिखारी बाबा, जिला अध्यक्ष विहिप गोपाल जी, व संदीप गुप्ता नें सम्बोधित किया।कार्यक्रम में उड़ीसा से पद यात्रा कर अयोध्या जा रहे दो बजरंगीयो को अंगवस्त्र से स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संघ चालक पुनीत लाल, निधि प्रमुख जगमंदर अग्रवाल, अवधेश चौबे, जिला संयोजक दुर्गा वाहिनी मानसी सेठ, सह संयोजक नितु, चोपन नगर अध्यक्ष अजय सिंह, बजरंग दल संयोजक अनिल शर्मा, दुद्धी से उत्कर्षधर द्विवेदी, सुरेंद्र अग्रहरि, बसंत लाल पासवान, राकेश श्रीवास्तव, पीयूष अग्रहरि, वीरेंद्र सोनी, ओबरा से मनोज सिंह, चोपन से सोनू मोदनवाल, सुरेंद्र पांडे, श्यामसुंदर निषाद सहित सैकड़ो राम भक्त विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता पूजित अक्षत शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का प्रस्तावना प्रांत धर्म प्रसार नरसिंह त्रिपाठी एवं संचालन प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार ने किया।