बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– विभागीय उपेक्षा पर ग्रामीणों की नाराजगी
बभनी। थाना क्षेत्र के बडहोर गांव में मनरेगा से बने सरकारी चैक डैम पर मिट्टी पाट कर अवैध कब्जा करने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के बडहोर गांव दुधमनीया नाले पर बने चेकडैम को मिट्टी से पाट देने के मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।ग्रामीण गगन बिहारी, शिवप्रसाद, श्यामसुंदर, संतलाल, अवध नरेश, छोटेलाल, रंगरेली देवी, सीता देवी, सुगीता, रंनजनीया देवी ने गुरुवार को जिला प्रशासन की अन्देखी से क्षुब्ध होकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों की मानें तो गांव के एक दबंग व्यक्ति ने दो वर्षों से सरकारी चैक डैम को पाटकर खेत बनाने में जुटा है।मामले कि शिकायत कई बार किया गया लेकिन वह नहीं माना न तो विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।ग्रामीणों ने निराश होकर गुरूवार को विभाग के लोगों के खिलाफ व जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीण गगन बिहारी ने बताया कि वर्षों पहले ब्लाक से दुधमनीया नाला पर चेकडैम का निर्माण कराया गया।चेकडैम निर्माण से किसानों के खेतों को पानी मिलने लगा लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने दो वर्षों से जबरन चेकडैम को पाटना शुरू कर दिया।जिसकी शिकायत के बाद काम रोक दिया गया।इस बार पुनः मंगलवार को जेसीबी लगाकर चैकडैम को पाट दिया और खेत बना डाला।अब किसानों के खेतों की सिंचाई बाधित हो रहा है ग्रामीणों ने मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।