बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों में छ माह से ट्रांसफार्मर जले हुए हैं।विभाग है कि कान में तेल डालकर बैठा हुआ है।आसनडीह गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया।विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब पड़े है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को आसनडीह गांव में विभाग की लापरवाही से क्षुब्ध होकर प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया।ग्रामीण फुलमती, राजकुमारी, सरिता देवी, नान्हुराम, अमर सिंह, दुबी सिंह, जुल्मी सिंह, राजपति, फूलपती, जीत सिंह ने विभाग पर लापरवाही व ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि बीते छ माह से अधिक समय हो गया ट्रांसफार्मर बदलने के लिए टोल फ्री नम्बर पर शिकायत किया गया लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो सब स्टेशन का घेराव करेंगे।