बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर गांवों में बिजली समाधान कैम्प के तहत मंगलवार को रायकलोनी बीजपुर सबस्टेशन पर एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम की मौजूदगी में बिजली बिल समाधान कैम्प का सफल आयोजन किया गया।कैम्प में कई लोगों के बिल और मीटर की गड़बड़ी को ठीक करते हुए 75000 रुपये बकाया बिल को राजस्व खाते में जमा कराया गया।साथ ही कई उपभोक्ताओं ने छूट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि कैम्प में क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं को सरचार्ज और ब्याज में सम्पूर्ण छूट का लाभ देते हुए पचहत्तर हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयीं।इस दौरान कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर दिसम्बर तक बिल जमा करने का समय मांगा।काफी लोगों के मीटर रीडिंग में हुई गड़बड़ी को सुधार करते हुए बिल जमा कराया गया।अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जिन लोगों ने अभी तक बिल जमा नही किया है वे माह दिसम्बर तक सरकार के महत्वपूर्ण योजना का सरचार्ज और सम्पूर्ण ब्याज माफी का लाभ उठाते हुए बिल जमा कर दें।इस मौके पर टीजी टू अयोध्या प्रसाद गुप्ता, रितेश वर्मा, सुदीप कुमार, लाइनमैन गिरेन्द्र यादव, छोटेलाल, जितेंद्र यादव, रहमत अली, मो. तसऊवर अंसारी, सूरज देव, गुलाब चंद, बाबूलाल सहित कई बिजली कर्मियों ने बिजली कैम्प को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।