कोन (मिथिलेश जायसवाल)
– पढ़ाई व तैयारी के लिए प्रयोग करें स्मार्टफोन- रुबी मिश्रा
कोन। सरकार द्वारा युवा तकनीकी के सशक्तिकरण को लेकर स्नातक पास छात्रों को स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत मंगलवार को सुग्रीव साहू रामनरेश महाविद्यालय महिउद्दीनपुर मे 227 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।स्मार्टफोन वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रुबी मिश्रा व जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल खण्ड विकास अधिकारी कोन नितिन कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन देवमणि पाण्डेय व विद्यालय के प्रबंधक शिवानंद गुप्ता ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती का पुजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत कराया।इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।स्मार्टफोन वितरण करते हुये श्रीमती मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहीं कि आज के तकनीकी युग मे मोबाइल सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है।खासकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जिसकी जरूरत योगी सरकार ने पूरा किया।सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग पढ़ने व अच्छे कामों के लिए ही करें ताकि भविष्य उज्जवल बन सके।खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमणि पाण्डेय ने स्मार्टफोन फोन का पढ़ाई मे उपयोगिता को बताते हुये कहा कि यदि लगन हो तो मोबाइल से सभी तरह की पुस्तक व तैयारी इसी से घर बैठे कर अच्छे कम्पटीशन क्वालीफाई कर सकते है।खण्ड विकास अधिकारी नितिन व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने भी छात्रों को स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये अच्छे कार्यों के लिए प्रयोग करने की सलाह दिया।प्रबंधन शिवानंद गुप्ता ने सभी स्मार्टफोन पाने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरे लगन के साथ करते हुये तरक्की करने का अपील किया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधक शिवानंद गुप्ता, ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा, बीइओ देवमणि पाण्डेय, बीडीओ नितिन कुमार, एडीओ रत्नेश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, जिला पंचायत सदस्य आनंद खरवार समेत सैकड़ों बच्चे व विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।संचालन कृण्ण मुरारी मिश्रा ने किया।