ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के टीटीआई प्रशिक्षण केंद्र के हाल में मंगलवार को एडवांस टैक्स के संबंध में ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सौजन्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ओबरा नगर के तमाम व्यापारी एवं क्रेशर व्यवसाईयों ने भाग लिया।इस दौरान आयकर अधिकारी यशवंत कुमार एवं आयकर निरीक्षक कुंवर सिंह एवं अंकित द्वारा एडवांस इनकम टैक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।मौजूद व्यापारियों के बहुत सारे प्रश्नों का समाधान करते हुए यशवंत मौर्य ने बताया कि आप जागरूकता के साथ काम करिए किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है इनकम टैक्स देना यह सम्माननीय काम है।आपका पैसा एक नंबर का होता है क्योंकि जो व्यक्ति जितना ज्यादा इनकम टैक्स देगा उसको उतनी ज्यादा बैंकों से सहूलियत मिलेगी।व्यापार में उन्हें लोन लेने में सुविधा प्राप्त हो सकेगी। व्यापारियों को जागरूक होना है और अपने व्यापार को अच्छा बनाने के लिए इनकम टैक्स फाइल जरूर करना है।कार्यक्रम में वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता अजय गोयल, अनिल सिंह, कार्तिक गोयल, व्यापारी विशाल गुप्ता, सुशील गोयल, सुशील कुशवाहा, आलोक भाटिया, अशोक कुमार यादव, अमित मित्तल, गौरव जैन आदि मौजूद रहे।