विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाड के कुशवाहा बस्ती में रामदुलारे कुशवाहा के घर से पवन कुशवाहा के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।मेदनीखाड पंचायत द्वारा बड़ी लागत से सीसी रोड निर्माण करवाया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट के जगह भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है।गिट्टी भी घटीया क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है।जगह-जगह रिटर्निंग वॉल बनाए गए हैं जो अपने आप गिर रहा है।वही अशोक कुशवाहा ने कहा कि जेई का कोई अता पता नहीं है।मुंशी के देख रेख में घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।राम पवन ने आरोप लगाया कि प्रधान भी ठेकेदार से मिले हुए है, जब सरकार गांव के विकास के लिए लाखों रुपए दे रही है, तो रकम का सही इस्तेमाल हो।गांव में पहले भी जो निर्माण कार्य हुआ है उसका हश्र सबके सामने है।गांव में घटिया निर्माण बर्दाश्त नही किया जाएगा और उसे रोकने हेतु सभी ग्रामीण एकजुट होंगे।मांग किया कि सीसी रोड को जिला अधिकारी के द्वारा जांच कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराया जाए।सैल फोन से जेई से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है, मैने तुरंत काम बंद करा दिया हुं।मेरे आने के बाद ही कार्य होगी।इस मौके पर राम पवन कुशवाहा, सुदामा कुशवाहा, परशूराम, रंजन कुशवाहा, जगमौहन गौड़, प्रताप कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, राम विनय कुशवाहा, राजनाथ कुशवाहा, राजू कुमार, हुलाश कुशवाहा, गौतम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।