विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोरपा के हुमेलदोहर टोला में वन विभाग के जमीन पर लगे प्लांटेशन से सटे लगभग दो बीघा भूभाग पर स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने प्राकृतिक पेड़ पौधों को काट कर जुताई करके झोपड़ी लगाकर कब्जे में कर लिया।सूचना पर पहुंचे रेंजर इमरान खान व डिप्टी डेंजर सर्वेश सिंह व वनकर्मी ने बनाए गए झोपड़ी को गिरा दिया तथा जुताई कर कब्जा करने वाले धोरपा गांव निवासी बाल मुकुंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष, दिलीप गुप्ता पुत्र बालमुकुंद के साथ दो अन्य अज्ञात के खिलाफ वन विभाग की धारा 5/26 के तहत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी को भी कानूनी कार्रवाई करने हेतु पत्र दिया गया।वन रेंज के अंतर्गत वन विभाग के भूमि पर अवैध जुताई कर खेती करने व कब्जा कर मकान बनाने का सिलसिला इन दोनों जोरों पर है।कुछ माह पूर्व हुमेलदोहर में ही कनहर नदी के किनारे लगभग 18 बीघा के प्लाट को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जोत कर अरहर व तिल की बुवाई कर दी गई थी जिसे वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर जाकर उगे हुए तिल व अरहर को नष्ट किया था। प्लांटेशन के सुरक्षा खाई के अंदर वन विभाग के दो बीघा के प्लांट पर जुताई कर झोपड़ी बनाने की खबर पर मौके पर पहुंचे रेंजर इमरान खान ने कहा कि वन विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद है।वन विभाग की भूमि पर किसी को भी अवैध अतिक्रमण व कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।फिलहाल बालमुकुंद गुप्त व दिलीप गुप्ता के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए थाने के माध्यम से भी कानूनी कार्रवाई करवाया जा रही है।