विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। पुर्व निर्धारित 13 दिसंबर से रेल रोको आंदोलन को डीआरएम धनबाद के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है।अब 13 दिसंबर को केवल एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन स्थानीय रेलवे स्टेशन विण्ढमगंज पर होगा।इसके बाबत एक प्रार्थना पत्र आज रेलवे स्टेशन अधीक्षक विण्ढमगंज को स्थानीय ग्रामीण ने सौंपा।थाना अंतर्गत पुर्व मध्य रेलवे विंढमगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्र के लोगों का आज बुटवेढवा पंचायत भवन में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें एक दिवसीय सांकेतिक धरना 13 दिसंबर को रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर सुनिश्चित हुआ तथा 13 दिसंबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन को डीआरएम धनबाद के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया।कोरोना काल के बाद कई ट्रेनों का स्थानीय स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया है।पुन: ठहराव करने के लिए पिछले दो वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा रेलवे के संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को पत्राचार किया जा रहा है।इस आंदोलन में राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल सामाजिक संगठन जुड़े हुए हैं।बैठक में 13 दिसंबर को आगामी अंतिम चेतावनी ज्ञापन देने और मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।राकेश केशरी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया की 15 से 25 किमी दूर गांव के लोग विंढमगंज स्टेशन से शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय के लिए आते जाते है।ग्रामीणों ने रांची चोपन एक्सप्रेस, सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी है। आज स्टेशन अधीक्षक विण्ढमगंज को रेल प्रबंधक धनबाद के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसमें 13 दिसम्बर को होने रेल रोको आन्दोलन को स्थगित करने और 13 दिसम्बर को सांकेतिक धरना करने से संबंधित ज्ञापन दिया गया।इस मौके पर रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट, राकेश गुप्ता एडवोकेट, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश, निरंजन, सजय कुमार, एडवोकेट, आर जायसवाल, विकास गुप्ता, दीपक गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।