डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र द्वारा नेबुला विजन इन कॉरपोरेशन वाराणसी के सहयोग से अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान 78 छात्रों के आंख की जांच की गई।अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बिनोद कुमार मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में विद्यालय के 78 से अधिक छात्रों के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा बच्चों के आंखों की सुरक्षा के लिए व्यायाम व उपाय बताया गया बच्चों को अपने नेत्र को स्वस्थ रखने हेतु खानपान के बारे में जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिविर फलदाई रहा कई छात्रों को आंखों की जांच से लाभ प्राप्त हुआ।स्कूल के समय पर हस्तक्षेप से उन्हें अपनी पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली।इस आयोजन से छात्रों के आंखों की रोशनी खराब ना हो इसे बचाने में मदद मिली अभिभावकों को भी राहत मिली।इस दौरान डिप्टी सीएमओ सोनभद्र डॉ. एसके जायसवाल, प्रबंधन समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक नेबुला विजन इनकॉरपोरेशन मोहित शुक्ला, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पीयूष सत्यम, डॉ. पदमा कुमारी, डॉ. अरविंद सिंह समेत नर्स कंपाउंडर व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।