ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पूर्व आह्वान के क्रम में बीते शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अपने प्रभार वाले कार्य से सामूहिक त्यागपत्र बीआरसी चोपन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को हस्ताक्षर युक्त सौंप दिया।अध्यापकों ने कहा कि बिना तय वेतनमान और प्रमोशन के प्रभारी पद का कार्य बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान चोपन बीआरसी पर तमाम संख्याबल के साथ विभिन्न विद्यालयों के नामित प्रभारी उपस्थित हुए।कार्यक्रम में यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ चौधरी, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चोपन इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपना अपना उद्द्बोधन प्रस्तुत कर हक की लड़ाई में किसलिए अतिरिक्त प्रभार पर से त्यागपत्र दिया गया।बीएन सिंह, ज़ेबा, अफ़रोज़ मैडम तथा शिशु पाल भास्कर ने प्रस्तुत कर उपस्थित सभी शिक्षक बंधु एवमं बहनों को अभिप्रेरित किया।अंत मे यह भी तय किया गया कि यदि आगामी 15 दिसंबर तक पदोन्नति नहीं कि गई तो इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे तथा अगला पड़ाव जिला कार्यालय होगा।इस दौरान अध्यापक मृत्युंजय सिंह, प्रदीप बसु, ललित पांडेय, सुधीर पटेल, आशिक अली, जय प्रकाश, वाचस्पति, दिलीप सिंह, अभय द्विवेदी, जय प्रकाश, सुधा, ऋतु, कामना, नीतू समेत कई शिक्षक बंधु व शिक्षिकाऐं उपस्थित रहीं।