बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर के टोला शांतिनगर में गुरुवार को आयी एक बारात में घरातियों और बरातियों में जमकर मारपीट हुई।सूचना पर दलबल के साथ पहुँचे प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर वर कन्या के शादी की रश्म को पूरा कराया।जानकारी के अनुसार शांतिनगर निवासी एक ब्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी ग्राम पंचायत कोहरौल थाना शक्तिनगर निवासी एक ब्यक्ति के पुत्र के साथ तय किया था। शादी से दो दिन पहले कन्या पक्ष के लोग लावलश्कर के साथ वर पक्ष के यहाँ तिलक चढ़ाने गए हुए थे जहाँ पर छोटी छोटी बात से नाराज वर पक्ष के कुछ तथाकथित लोगों ने कन्या पक्ष से तिलक में गए कुछ युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी।इसी से खफा कन्या पक्ष के तथाकथित कुछ युवकों ने खुन्नस वस बारातियों से मारपीट का बदला लेने की नीयत से पहले एनटीपीसी स्वागत गेट पर लाठी डंडा और हॉकी से जमकर मारपीट किए इसके बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए रास्ते के झाड़ियों मे छिप कर बारातियों पर जमके ईंट पत्थल बरसाए।कहा जाता है कि वर पक्ष के कुछ लड़के हॉकी और डंडा से तैयार होकर बारात में आए थे जिसके कारण यह इतना मारपीट सम्भव हुआ। मांगलिक कार्य मे जुटे दोनों पक्ष से मारपीट में करीब आधा दर्जन लोगों को सिर गर्दन हाथ पीठ पैर में चोटें आयी है।सूचना के बाद पहुँचे प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर द्वारचार की रश्म को पूरा कराते हुए वर कन्या के शादी की रश्म को पूरा कराया।बारात में हुई मारपीट की घटना की चर्चा सुबह जगह जगह होती रही, तो अनेक संभ्रात लोगों ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की।प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नही आयी है, समझा बुझा कर सबकुछ शांति से निपटा दिया गया है।