डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी में स्थित केशव राम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में शुक्रवार को प्रबंधक श्रीकांत तिवारी (विपिन) के अध्यक्षता में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व विशिष्ट अतिथि ओबरा क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी के साथ अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।इसके बाद अतिथियों से फोन हाथ में पाते ही छात्र-छात्राएं निहाल हो गए।उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी।मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से भारत बदल रहा है भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो।आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्ट फोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र त्रिपाठी ने किया।इस दौरान विशिष्ट भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, प्राचार्य संजय सिंह, कार्यालय अधिक्षक कौशलेंद्र पांडेय, किशन पांडेय, धनंजय आदि लोग मौजूद रहे।