विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटवेढवा के आदर्श नगर तथा थाने से लेकर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण मे भारी अनियमितता बरती जा रही है।नाली निर्माण के दौरान निकलने वाली मिट्टी को रोड, पीसीसी पर छोड़ देने के कारण बीते दिनों हुई हल्की बरसात से पूरा मार्ग कीचड़ से भर गया है जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।वही आर्दश नगर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि जेसीबी से खुदाई के दौरान कई घरों की बाउंड्री को तोड़ दिया गया, कहने पर जेसीबी ड्राइवर तू-तू-मैं-मैं करने लगता है।
नाली के निर्माण कार्य में घटिया ईटों व मानक के बिपरीत बालू सीमेंट का प्रयोग हो रहा है।दोनों जगह के नाली निर्माण में मौके पर जेई नहीं रहते है।ठेकेदार के द्वाराजैसे तैसे निर्माण कराया जा रहा है।सुरेन्द्र कुमार रावत ने कहा कि नाली निर्माण के लिए सड़क किनारे खोदकर छोड़े गए गड्ढे से आवागमन प्रभावित हो रहा है।बारिश होने से सड़कें कीचड़युक्त हो गई हैं, जिन पर चलना मुश्किल हो गया है।साइकिल व बाइक सवार लोग फिसल कर गिर रहे हैं और चोटील हो रहे हैं।लोगों ने खोद कर रोड पर रखी मिट्टी को हटाने की मांग की है।इस रोड से विद्यालयों आने जाने वाले छात्र-छात्राएं तथा यात्री रेलवे स्टेशन, गांवों में जाने के लिए इस सड़क का ही प्रयोग करते हैं।इससे ग्रामीणों में असंतोष है।ग्रामीण वनवारी, अजय, उदय, सुरेंद्र, दीपक इत्यादि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यदाई संस्था की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।