डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– स्कूली बच्चों को आने-जाने में हो रही समस्या
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के नई बस्ती में नाली निर्माण के बाद जर्जर हुई सड़क पर हल्की बारिश होते ही किनारे पड़ी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई।इस सड़क पर जल जमाव व फिसलन होने से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग से नई बस्ती होते हुए ग्रामीण क्षेत्र व नगर पंचायत कार्यालय जाने के लिए दो रास्ते सुगम हैं।लेकिन इस समय दोनों सड़कों की हालत बिगड़ी हुई है।शीतला मंदिर गली के मार्ग को नाली निर्माण कार्य के लिए खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे उस रास्ते से आवागमन ठप है।दूसरा इंडियन बैंक के सामने वार्ड नं 7 व 9 के बीचों-बीच जाने वाले रास्ते में नाली निर्माण तो हो गया लेकिन सड़क की सूरत खराब हो गई।सड़क पर पड़ी मिट्टी जंहा कीचड़ में तब्दील हो गई है वहीं जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।उक्त मार्ग से प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है।नगर पंचायत कार्यालय जाने के लिए भी यही मार्ग उत्तम है इसके बावजूद जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं।नगर के विभिन्न वार्डों में हुए नाली निर्माण के बाद अगर कच्ची सड़कों को जल्द पक्का नहीं किया गया तो हल्की बारिश होने के बाद यह लोगों के लिए मुसीबत बन जाएगी।बारिश में कच्ची सड़कों पर कीचड़ होने के साथ ही जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगा।नई बस्ती निवासी डा. राकेश सिंह, प्रशांत पाल, मनीष पाठक, पवन सिंह, अमित ने कहा कि गुरुवार की सुबह से शुरू हुई हल्की बारिश में उक्त सड़क पर जल जमाव व कीचड़ हो गया।साइकिल, मोटरसाइकिल की बात तो अलग है पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।इस बस्ती में संचालित स्कूलों में जाने वाले बच्चे कीचड़ में फिसल रहे हैं, आवाजाही में परेशानी हो रही है।इस बाबत नपं अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने कहा कि जिन स्थानों में कीचड़ की समस्या है वहां भस्सी गिराकर समतलीकरण का कार्य कराया जाएगा।नाली निर्माण डूडा द्वारा कराया गया है।सड़क निर्माण कार्य भी डूडा से होना है।