बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– फर्जी बिल लगाकर धन बन्दरबाँट करने का था आरोप
बभनी। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को बभनी पुलिस ने ग्राम पंचायतों में बेंच घोटाले में सम्मिलित दो प्रधानों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।विकास खण्ड बभनी में विभिन्न गाँवों में सार्वजनिक बेंच लगाए गए थे जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों ने बगैर बेंच लगाए ही धनराशि खर्च कर लिया।मामले में बभनी के संवरा और बडहोर गांव के प्रधानों पर सरकारी धन का दुरूपयोग का आरोप लगा था।प्रधानों ने फर्जी बिल लगाकर धन की हेरी फेरी कर लिया था।पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध 409, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।शनिवार को बभनी पुलिस ने मामले मे सवरा के प्रधान विजय यादव व बडहोर गांव के प्रधान अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्तों के उपर भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार, मिथिलेश यादव शामिल रहे।