ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– साइबर ठगी का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
– मोबाइल पर लिंक भेजकर करता था लाखों की ठगी
– ओबरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओबरा। जनपद के विभिन्न क्षेत्र ओबरा, राबर्ट्सगंज तथा जुगैल में रह रहे लोगो के मोबाइल पर फर्जी लिंक भेजकर लाखो की ठगी करने के मामले में ओबरा पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को बीते शुक्रवार को पाश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।ओबरा थाने पर मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि बीते 27 मार्च को ओबरा तापीय परियोजना कालोनी अंतर्गत 8 दितीय 67 निवासी स्वाति गोस्वामी ने ओबरा थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह अपने पिता के इलाज हेतु वाराणसी स्थित एपेक्स अस्पताल के नंबर पर फोन किया था।जिसपर कालर द्वारा पेशेंट वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक भेजकर 99 हजार 999 रुपये की ठगी की गई थी।इस बाबत ओबरा थाने में पूर्व में ही संबंधित धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया था।
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि इसी तरह राबर्ट्सगंज निवासी कनकलता प्रधान के खाते से 3 लाख 35 हजार तथा जुगैल निवासी अमरेश (अध्यापक) की बेटी की शादी के लिए खाते में रखे पाँच लाख की ठगी करने के मामले में संबंधित धाराओ में केस दर्ज था।जिसकी विवेचना थाना ओबरा को सुपुर्द की गई थी।मामले के खुलासा करने हेतु एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी।इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मामले में ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल में है।सूचना पाते ही इंस्पेक्टर क्राइम डीके चौधरी के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार हमराहियों संग उक्त स्थान पर पहुच गए, जहां घेराबंदी कर लाखो की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियां निवासी कोलकाता बताया।पुलिस ने आरोपी के पास से दो लग्ज़री वाहन, सात मोबाइल फोन व 9 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है।पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने बताया कि कोलकाता में उसकी फर्नीचर की दुकान है।बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों, अस्पताल, विद्यालय व बैंक के कस्टमर केयर का फर्जी नंबर गूगल पर डाल देता था।कस्टमर के काल करने पर उन्हें फर्जी लिंक भेजकर उनका खाता हैक करके धनराशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करके विभिन्न एटीएम कार्ड के माध्यम से निकालता था।बताया कि उक्त कार्य मे उसका भांजा अजमल व उसका दोस्त बाबई निवासी वर्धमान उसकी मदद करते थे।वही पुलिस ने उक्त अभियुक्त का संबंधित धाराओ में चालान कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला, क्राइम इंस्पेक्टर डीके चौधरी, कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत यादव, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार शामिल रहे।