बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सबद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में रविवार को जनजाति गौरव दिवस पर कर्मा महोत्सव का समापन व बिरसा मुंडा जयंती का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया।समापन समारोह में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने भगवान श्रीराम तथा बिरसा मुंडा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रविवार को सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में बिरसा मुंडा जयंती समारोह तथा कर्मा महोत्सव का समापन समारोह संपन्न हुआ।करमा महोत्सव में जनपद सोनभद्र की दस टीमों ने प्रतिभाग किया।इसके साथ-साथ शैलानृत्य, डोमकच नृत्य लोकसंगीत पर आधारित प्रस्तुति की गई।
इसके पूर्व बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाई गई।लोगों ने बड़े ही मनोयोग से फिल्म को देखा।क्षेत्र के जनता इंटर कालेज बभनी, दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज, आदित्य इंटर कालेज करमघट्टी, बिरसा मुंडा विद्यापीठ, अभिरन कुंवर बालिका इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय डोंडहर, प्राथमिक विद्यालय मझौली दुद्धी के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजीव गोंड ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम जनजाति समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।इतना ही नहीं बल्कि जनजाति बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा का काम कर रही है,जिसका परिणाम यह है कि आज विभिन्न क्षेत्रों में जनजाति बच्चे कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जनजाति के विकास के लिए अनेक योजनाओं से लाभान्वित कर रही है।क्षेत्र सह संगठन मंत्री आनंद ने जनजाति गौरव दिवस पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, प्रोफेसर के एन भट्ट, गुजरात वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष राधेश्याम कारीवाल, सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष राम पाठक, समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर यादव, म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड, देवनारायण सिंह खरवार, रामप्रकाश पांडेय, डा व्यास चंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल ने किया।