ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पीजी कालेज ओबरा में बुधवार को रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु भाषण, पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओ की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 प्रमोद कुमार ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम के बारे में चर्चा करते हुए प्रतियोगिताओ का शुभारंभ किया।प्रतियोगिताओ का संचालन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ0 महीप कुमार ने किया।प्रतियोगिताएं तीन चरण में संपन्न कराई गई।प्रथम एवं द्वितीय चरण में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शादाब अंसारी एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर आर्यन केशरवानी बीए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर अपेक्षा आग्रहरी एमए प्रथम सेमेस्टर रही।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमकुम बीएससी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर फहमीदा खातून एमए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर शांतनु बीए प्रथम समेस्टर रहे।अंतिम चरण में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर आर्यन केशरवानी बीए प्रथम सेमेस्टर, शादाब अंसारी एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर आँचल कुमारी जयसवाल एमकॉम प्रथम सेमेस्टर रही।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण अंजलि मिश्रा, डॉ0 तुहार मुखर्जी के साथ साथ कर्मचारीगण एवं अन्य प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।