रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। स्थानीय गुरुद्वारा में गुरु नानक देव के 554 वें जयंती समारोह के तहत मंगलवार को नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया। गुरुद्वारा से निकलकर जुलूस पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात वापस गुरुद्वारा पर ही आकर समाप्त हुआ। जुलूस के आगे गुरु ग्रंथ साहब की झांकी सजाई गई थी और आगे पंच प्यारे की अगुवाई में निकले जुलूस ने पूरे नगर का भ्रमण किया, गुरु सिंह सभा के सदस्य बलजिंदर सिंह ने बताया कि नगर में बीते एक सप्ताह से प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है नगर कीर्तन जुलूस में महिलाएं सफेद वस्त्र और केसरिया दुपट्टा लगाकर चल रही थी वहीं पुरुष केसरिया पगड़ी धारण किये हुए थे शाम को गुरुद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया है। जुलूस के दौरान कई युवा तलवारबाजी भी पेश कर रहे थे, गुरु नानक देव के 554 वें जयंती के अवसर पर आगामी 25 नवंबर से 27 नवंबर तक गुरुद्वारा परिसर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है जहां अखंड पाठ, कीर्तन, सत्संग, लंगर आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।