रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। पिपरी नगर पंचायत में छठ घाटों के सुंदरीकरण को लेकर निकले टेंडर को लेकर नगर में माहौल गर्म है। नगरवासियों का आरोप है कि टेंडर प्रकाशित होने के पहले ही ठेकेदार कार्य करने लगे जिससे साबित होता है कि यह टेंडर पूर्व नियोजित तरीके से सरकारी धन के बंदर बांट करने के लिए निकाला गया है। सोशल मीडिया पर टेंडर वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर नगर पंचायत से संबंधित लोगों को घेरे में ले रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि टेंडर में निकले कार्यों की अनुमानित लागत बहुत ज्यादा दिखाई गई है, मौके पर ज्यादा कार्य नहीं किया गया है इसके बावजूद कई गुना ज्यादा लागत दिखाकर सरकारी धन की बंदरबाँट की प्रक्रिया की जा रही है। टेंडर को स्थानीय अखबारों में ना निकाल कर गुमनाम अखबार में निकालकर टेंडर की औपचारिकता पूरी की गई है, जिससे इसमें साजिश की बू आ रही है। नगर के अखिलेश, संतोष आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूरे टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है।