विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। छठ महापर्व पर विंढमगंज के सूर्य मंदिर पर शाम से हो रही महाआरती आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र रही।इस महाआरती को संपादित कराने के लिए बनारस से 8 विद्वान पंडितों की एक टीम व सन क्लब सोसायटी के जाबांज सिपाही आदित्य हलुवाई के निगरानी में एक दर्जन युवा ढोल, नगाड़ा, घंटा, घड़ियाल, शंखनाद की गूंज ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे इलाके में फैल रही थी।
सन क्लब द्वारा इसके लिए आकर्षित स्टेज सुर्य मंदिर के सामने और सतत वाहिनी नदी पर स्थित चेक डैम के बीच धार में बनाया गया है।इस महाआरती में ऋषिकेश प्रसाद जयसवाल, गौरी शंकर दुबे, आनंद कुमार जायसवाल, संजय कुमार गुप्ता, रूपेश केसरी, अनिल चौरसिया ने पूरे श्रद्धा के साथ भाग लिया।सुर्य मंदिर 5 प्रांतों उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के लोग पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ हजारों की संख्या में एकत्रित है। क्लब के संरक्षक रमेश चंद्र एडवोकेट, संयोजक प्रभात कुमार व अध्यक्ष नन्दकिशोर गुप्ता अपने दो दर्जन टीमों के साथ विशाल व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में लगे रहे।किसी भी तरह की अनहोनी व अप्रिय घटना से निपटने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी व पीएसी बल के साथ मौके पर मौजूद थे।
इस मौके पर 4 राज्यों से आए 9000 से अधिक महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया तथा डूबते हुए भगवान सूर्य को लगभग 4000 महिला व पुरुषों ने अर्घ्य देकर अपने आस्था को जगाया।इस कार्यक्रम के अतिथि एमएलसी श्याम सिंह के प्रतिनिधि धीरज सिंह व गौरव सिंह सुर्य मंदिर पर होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए।साथ में आए वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी अधिवक्ता विकास शाक्य भी मौजूद रहे।सततवाहिनी नदी पर बने चेकडैम पर स्नान कर रही व्रती महिलाओं की सुरक्षा में थाने की महिला सिपाही मौके का निरीक्षण करती रही।वही क्लब के द्वारा लगे हुए विशाल मेले में लगभग दो दर्जन व्यंजनों के दुकानों का आए हुए लोगों ने भरपूर आनंद उठा रहे है।साथ ही साथ बच्चों को आनंदित करने के लिए लगे झूलो पर बच्चे झूल कर भरपूर आनंद उठा रहे थे।