बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– सड़क किनारे रोलर न चलने से सड़क बनने के साथ टूटने की आशंका
बभनी। विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ मोड़ से नवाटोला बजिया मोड़, असनहर, बभनी पोखरा आसनडीह मार्ग का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।सड़क मरम्मत में मानकों की अन्देखी किया जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ मोड़ से नवाटोला बजिया मोड़ तक बारह किमी सड़क मरम्मत में ठेकेदार और विभाग खानापूर्ति करने में लगा हैं।सरकार द्वारा सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का फरमान है लेकिन विभाग और ठेकेदार मानकों की अन्देखी कर पेंन्टिग कार्य में लगे हैं।ग्रामीण विश्वनाथ, श्री, गंगवाल, रमाशंकर, दिलबोध, पंकज जवाहर ने बताया कि सड़क की सफाई बगैर किए ही पेंन्टिग किया जा रहा है।वहीं मरम्मत में गिट्टी फेंक कर रोलर चलाया जा रहा है। सड़क के किनारे रोलर चलाया ही नहीं जा रहा है जिससे आशंका है कि सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगेगी।जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में सड़क मरम्मत की जांच व कार्यवाही की मांग की है।