बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी छठ घाट की मरम्मत और सफाई कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।शुक्रवार की शाम से घाटों पर भक्तों की भीड़ पहुंचने लगेगी।जिसकों लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।विकास खण्ड बभनी के बभनी छठ घाट और आने जाने वाले मार्गों की साफ सफाई कार्य गुरूवार को पुरा नही हो पाया। ग्रामीण मिथलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम तक छठ घाट की सफाई नहीं हो पायी थी।विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को चन्दा कर जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कार्य कराना पड़ रहा है, वहीं आने जाने वाली टूटी सड़कों की भी मरम्मत नहीं हो सकी।छठ पुजा में कुछ लोग लेटकर माता के चरणों मे गुहार लगाया करते हैं।ब्लाक के सामने बनी सी सी सड़क बारिश में टूट गई है, कुछ दूर तक अच्छी है, अगल बगल की झाड़ियों की सफाई भी नहीं हुई है।छठ पूजा के सार्वजनिक स्थल पर टूट-फूट की मरम्मत भी नहीं हो पाई है।इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि छठ घाट की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।चबूतरा और झाड़ियों की सफाई पूरा करेंगे।