सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर तालाबों के घाटों व नहर के घाटों के साफ-सफाई को लेकर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व ईओ विजय कुमार यादव ने निरीक्षण किया।संबंधित कर्मचारियों को साफ सफाई व पेंटिंग को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि इस छठ पर्व पर तालाबों के घाटों व नहरो के घाटों की साफ सफाई व डेंटिंग पेंटिंग के लिए अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव व जेई मनीष कुमार सहित नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए नगर पालिका क्षेत्र के सभी सभासदों के सहयोग के साथ बेहतर साफ सफाई व छठ पर्व मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।सफाई कर्मचारी व नगर पालिका के कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश दे दिए गए हैं किसी प्रकार से कोताही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नगर के राम सरोवर तालाब, बढ़ौली तालाब, अकड़हवा पोखरा, इमरती कॉलोनी, उरमौरा तालाब, बिचपई तालाब, घुआस नगर सहित अन्य तालाबों की लिस्ट बना कर कर्मचारियों को अवगत कराते हुए साफ-सफाई को दिशा निर्देशित किया जाएगा।