ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। बीते दिनों तहसीलदार द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ किये गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पूरे मामले को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था बावजूद कोई सार्थक पहल न होने से नाराज अधिवक्ता पिछले कई दिनों से न्यायिक कार्य से विरत हैं।अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि बुधवार को बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव देने के बावजूद अधिकारियों द्वारा न्यायालय का काम जारी रखा गया।जिससे तहसील परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूरचंद पांडेय और महामंत्री दिनेश दुबे के नेतृत्व में न्यायालय परिसर के समक्ष धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठने वालों में अनिल मिश्रा, उमेश शुक्ला, अनिल चौधरी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रभास पांडे, आनंद श्रीवास्तव, विनय कनौजिया, मुकेश तिवारी, हरेंद्र सिंह, राजेश गौतम, पंकज राव सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।