म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– आठ विद्यालयों के 56 छात्रों ने प्रस्तुत किए 28 प्रोजेक्ट
– विज्ञान का उपयोग प्रकृति सरंक्षण और मनुष्य के भलाई में हो
म्योरपुर। ब्लॉक की सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के बिचित्रा महाकक्ष में सोमवार को 31वॉ जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया जिसमे सीनियर वर्ग में कमलेश शिक्षा निकेतन गोविंदपुर, जी आई सी पिपरी की कृति सोनी द्वितीय, जीवन शाला मनबसा के सूरज तीसरे स्थान पर रहे जूनियर वर्ग में भी शिक्षा निकेतन के चंद्रमणि, जीवन शाला बकुलिया कि अनुराधा और तीसरा स्थान कमलेश को मिला।कार्यक्रम संयोजक सर्वजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना था जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाले वन तुलसी, चकवड़, का अध्ययन, पुराने तालाबों का सर्वेक्षण, प्लास्टिक प्रबंधन, पोषक तत्वों की कमी से स्वास्थ्य पर प्रभाव, रेणुकूट क्षेत्र में हर घर में पौधो का सरंक्षण, आदि विषय को लेकर जी आई सी पिपरी अनपरा आदित्य बिरला इंटर कालेज हाई स्कूल चौन्ना सहित आश्रम संचालित विद्यालय के बाल विज्ञानियों ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।समापन में साहित्यकार अजय शेखर और डा लवकुश प्रजापति मोनिका मिश्रा ने विज्ञान को मानव जीवन, और प्रकृति के सरंक्षण में उपयोग का आह्वान किया और कहा कि प्रकृति को पूरक बनाए दोहन का साधन ना समझे और पेड़ पौधों का सरंक्षण करे।अपने अंदर के विज्ञान को समझे और आगे बढ़े।विमल सिंह ने कहा कि यह आयोजन प्रतियोगिता ना होकर विज्ञान को समझने और आगे बढ़ने का मंच है और जो विद्यालय अग्रणी नही आए वे भी सफल है असफल ना समझे।निर्णायक मंडल मे रामजन्म यादव, अरुण पांडेय, सत्यम सिंह, आयुष कुमार, सियासत अली, यशवी पांडेय, निलेश त्रिपाठी आदि शामिल रहे।मौके पर देवनाथ इंदु बला, दिवाकर, केवला, विनय आदि उपस्थित रहे।