बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। बीजपुर से रेनुकूट की ओर तेज रफ्तार से जा रही निजी बस ने सेंदूर मोंड के पास दो बाइक सवारों को धक्का मार दिया।हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पीआरबी की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया है।वहीं रेनुकूट के तरफ से अम्बिकापुर की ओर जा रही ट्रक ने कोल डिपो के पास रेनुकूट की ओर जा रही आटो को धक्का मार दिया जिससे आटो में सवार पांच लोग घायल हो गए।सभी घायलों को एडिशन पीएचसी सतबहनी में भर्ती कराया गया।वहीं मृतक के शव को दुद्धी मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।जानकारी के अनुसार बीजपुर से रेनुकूट की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक निजी बस ने सेंदूर मोंड के पास दो बाइक सवारों को धक्का मार दिया।धक्का इतना तेज था कि तीरथ 23 पुत्र रामा निवासी नेमना थाना बीजपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि तीन लोग सोहन लाल 25 पुत्र बृज कुमार निवासी सेंदूर, राहुल 24 पुत्र चतर्गुन बैगा निवासी सेंदूर, आर्यावर्त बैंक जरहा के शाखा प्रबंधक पुष्कर मिश्रा 30 वर्ष घायल हो गए।सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया।वहीं दूसरी तरफ रेनुकूट की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कोल डिपो के पास आटो को धक्का मार दिया जिससे आटो में सवार शारुख 26 पुत्र चांद साबरी निवासी बरेली, मोहम्मद नुरैन 21 पुत्र असलम निवासी बरेली, सुभान नियाजी 28 पुत्र यामिन निवासी रामपुर, शाहफैज 24 पुत्र यासिन निवासी रामपुर तथा मोहम्मद उस्मान 40 पुत्र कल्लू निवासी रामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को एडिशन पीएचसी सतबहनी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।