सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया।सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव की अध्यक्षता में कोतवाली सदर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।जिसमें फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान कुल 16 मामले में जिसमें मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजकर 11 मामलों का निस्तारण किया गया।शेष पांच मामलों को निर्धारित समय के अंदर निस्तारित करने का निर्देश एसडीएम ने दिया।इस मौके पर तहसीलदार, कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, लेखपाल रत्नेश शुक्ला, सदर लेखपाल दुर्गेश पाण्डेय आदि रहे।