बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। अति प्राचीन आदि शक्ति मां दूधईया देवी के मंदिर प्रांगण में नवरात्रि समापन के पश्चात बीजपुर बाजार के व्यवसायी रामफल गर्ग द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मां आदिशक्ति के महाप्रसाद भंडारे में सम्मलित होकर महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।इस मौके पर नवदुर्गा आर्केस्ट्रा के अभिमन्यु तिवारी और उनके कलाकारों द्वारा देवी गीत, भक्ति, भजन एक से बढ़कर एक गीत गाया जिसे सुनकर भक्ति में भाव विभोर होकर झूमने लगे।मंदिर के पुजारी अनूप शुक्ल द्वारा बताया गया कि आदि शक्ति मां दूधईया के सिद्ध स्थल में जो भी व्यक्ति उनके शरण में शीश नवा कर अपने मन की मुराद मांगता है तो मां उसके मन की मुराद निश्चित रूप से पूरा करती है।इसी क्रम में मन्नत पूरा होने के उपलक्ष्य में बीजपुर बाजार की व्यवसायी रामफल गर्ग ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।जिसमें इलाके की हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।इस मौके पर एनटीपीसी यूनियन के नेता रामकुमार मिश्र, विजय शंकर उपाध्याय, सुनील तिवारी, शिवधारी गुप्ता, ईश्वर चंद, सुनील सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, बिनोद गर्ग, भोलानाथ पांडे सहित भारी संख्या में लोग भंडारे के कार्यक्रम के सहयोग में लग रहे।